ताजासमाचार

युवक ने कुल्हाड़ी से की अपने ही परिवार के 8 लोगों की हत्या, खुद ने भी लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच मे

Pradesh Halchal May 29, 2024, 2:55 pm Crime

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के युवक ने अपने माता पिता समेत 8 लोगों की हत्या कर दी है। इस युवक ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी, मां, भाई, भाभी, और बच्चों सहित आठ लोगों की जान लेने के बाद ख़ुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक ने की अपने ही परिवारवालों की हत्या की। मिली जानकारी के मुताबिक़ दिनेश उर्फ़ भूरा गोंड नाम के युवक ने अपनी पत्नी के अलावा अपनी माँ (55), भाई (35), भाभी (30),

विज्ञापन
Advertisement
बहन (16), भतीजा (5), भतीजी (4), भतीजी (डेढ़) को कुल्हाड़ी से काट दिया। उसने दस साल के एक बच्चे पर भी हमला किया था लेकिन वो घटनास्थल से भाग निकला। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना देर रात लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी नहीं था लेकिन मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसकी हाल ही में शादी हुई थी और अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। कहा जा रहा है कि इसी विवाद के दौरान युवक ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। सबसे
विज्ञापन
Advertisement
पहले उसने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर एक एक कर परिवार के आठ लोगों की जान ले ली। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो ख़ुद फांसी पर झूल गया।

पुलिस जुटी मामले की जाँच में

इस घटना के दौरान मची चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस सनसनीख़ेज़ घटना की जानकारी मिलने पर छिंदवाड़ा एसपी भी गाँव पहुँच गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीती रात उसने अपने परिवार में भाई, भाभी, पत्नी और छोटे बच्चे सहित 8 आठ लोगों की हत्या कर दी। उसके बाद गांव से

विज्ञापन
Advertisement
100 मीटर दूर नाले के पास पेड़ पर लटककर खुदखुशी कर लिया। इस घटना में एक बच्चा घायल है फ़िलहाल पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है और शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद से गाँव में दहशत का माहौल है।

Related Post