ताजासमाचार

राजस्थान से एमपी में आ रही अवैध शराब, नयागांव पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढिए पूरी खबर

Pradesh Halchal May 28, 2024, 9:39 pm Crime

नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव चौकी पुलिस ने राजस्थान से एमपी में आ रही अवैध शराब के साथ दो मोटरसाइकिल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की

नयागांव चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28.05.2024 को मुखबिर सूचना पर अवैध शराब की धरपकड व नाकाबंदी हेतु चैनपुरा रोड रेल्वे फाटक के पास नयागाॅव पर दो व्यक्ति ग्राम कोटडी कलाॅ तहसील निम्बाहेडा से नयागाॅव रेल्वे पटरी के पास से एक लाल कलर की बजाज कम्पनी की सीटी-100 मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 बीएस-4067 से आ रहा

विज्ञापन
Advertisement
है जिसके आगे आगे पायलेटिंग करते हुए एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर भी चल रहा है बजाज कम्पनी मोटर सायकल पर दो व्यक्ति जिनके पास तीन प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए है जिसमें राजस्थान की अवैध शराब है जोे निम्बाहेडा राजस्थान से नयागाॅव तरफ आने वाले है को आते दिखे जिनको रोका तीनों प्लास्टिक के कट्टों में कुल 336 क्वार्टर कुल 60 लीटर 480 मीली अग्रेजी व देशी शराब व एक लाल कलर की बजाज कम्पनी की सीटी-100 मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 बीएस-4067 व एक सिल्वर कलर का कोमाकी कम्पनी का ई-स्कूटर जप्त कर आरोपी सुनिल
विज्ञापन
Advertisement
प्रजापत पिता सुरेश उम्र 22 वर्ष नि. ग्राम कोटडी कलाॅ तहसील निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज0), अरूण पिता औंकारलाल प्रजापत उम्र 28 वर्ष नि. ग्राम कोटडी कलाॅ तह0 निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज0), चालक श्रवण मीणा पिता प्रेमचन्द उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम कोटडी कलाॅ तह0 निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ (राज0) का कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से विधिवत् गिरफतार किया गया व अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Related Post