ताजासमाचार

1 साल तक रहेगा जेल में, तस्कर महावीर उर्फ फतेहलाल के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही को एडवाईजरी बोर्ड जबलपुर द्वारा अनुमोदन

Pradesh Halchal May 23, 2024, 8:17 pm Crime

मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतीलाल नागदा उम्र 39 साल निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया थाना नीमच सिटी की मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने हेतु पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही का एडवाईजरी बोर्ड जबलपुर द्वारा अनुमोदन किया गया। आरोपी को 01 वर्ष जेल में रहना पडेगा।

नीमच पुलिस द्वारा लगातार आदतन अपराधियों एवं मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तस्करों के रिकार्ड एवं शोहरत के आधार पर प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी है।

एसपी अंकित जायसवाल, पुलिस अधीक्षक नीमच के निर्देशन में नवलसिंह सिसोदिया, अति. पुलिस अधीक्षक नीमच एवं अभिषेक रंजन नगर पुलिस

विज्ञापन
Advertisement
अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीमचसिटी द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आदतन आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल पिता शांतीलाल नागदा उम्र 39 साल निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया थाना नीमच सिटी की मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए पिट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दिनांक 08.05.2024 केन्द्रीय कारागृह इंदौर भेजा गया था ।

दिनांक 22.05.2024 को एडवाईजरी बोर्ड मान. उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा के विरूद्ध दिनांक 08.05.2024 को पीट एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही को सही ठहराते हुए बोर्ड द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। एडवाईजरी बोर्ड के अनुमोदन

विज्ञापन
Advertisement
के पालन में आरोपी महावीर उर्फ फतेहलाल नागदा को 01 वर्ष के लिए केन्द्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध रहना पडेगा। पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत यह पहला प्रकरण है, जिसे एडवाईजरी बोर्ड द्वारा पास/अनुमोदन किया गया है।

आपराधिक रिकार्ड : आरोपी फतेहलाल नागदा पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 1. थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चित्तोडगढ राज. अप.क्र. 368/06.09.13 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 2. थाना पिपलियामण्डी जिला मदंसौर अप.क्र. 295/06.07.14 धारा 395 भादवि 8/15,29, एनडीपीएस एक्ट 25,27 शस्त्र अधिनियम 3. थाना नारकोटिक्स सेल इंदौर अप.क्र. 6/01.09.14 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट 4. थाना बस्सी जिला चित्तोडगढ़ अप.क्र. 175/31.12.14 धारा 458,380,459,395, 397,412,120बी भादवि 5.

विज्ञापन
Advertisement
थाना बघाना जिला नीमच अप.क्र. 168/22.09.20 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट 6 थाना नीमचकेंट जिला नीमच अप.क्र. 728/26.12.22 धारा 8/15,32,32ए एनडीपीएस एक्ट 25,27 शस्त्र अधिनियम अपराध पंजीबद्ध होकर मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त रहा है। इसके अतिरिक्त थाना जावद के अप.क्र. 262/2019 धारा 507 भादवि में फोन पर धमकी देना एवं थाना नीमचसिटी के अप.क्र.10/2023 धारा 447 भादवि, शासकीय भूमी पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने संबंधी अपराध पंजीबद्ध है।

पूर्व में की महत्वपूर्ण कार्यवाही आरोपी फतेहलाल की आपराधिक गतिविधियों को दृष्टीगत रखते हुए वर्ष 2021 में सफेमा न्यायालय मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा आरोपी द्वारा अर्जित अवैध चल-अचल संपत्ति के विरूद्ध सफेमा

विज्ञापन
Advertisement
की कार्यवाही की गई है तथा आरोपी द्वारा अवैध अतिक्रमित बाडा प्रशासन द्वारा जनवरी 2023 में ध्वस्त किया गया ।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि, आदतन अपराधियों व मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related Post