ताजासमाचार

जिला पंचायत सीईओ ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, 11 सेक्टर सुपरवाईजरों को कारण बताओं नोटिस जारी

Pradesh Halchal March 27, 2024, 7:11 pm Prasasanik

नीमच जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की अध्‍यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभागीय गतिविधियों की अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर परियोजना अधिकारी फखरूद्दीन बोहरा जावद एवं पर्यवेक्षक रेखा जोहरि‍या नयागांव , सरिता चौहान जावद , सुनीता मोड अठाना , उमा शर्मा नीमच ग्रामीण , जहांआरा जाट , दीपिका नामदेव जीरन , रानी आर्य लोडकिया , गिरजा शर्मा रेवली देवली , रेखा गौड झांतला शबाना बी ताल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये तथा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर समाधानकारक

विज्ञापन
Advertisement
नही होने पर दो वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए है।       

बैठक में अनुपस्थित पर्यवेक्षक श्‍वेता जैन सेक्टर मोरवन एवं जानी मेघवाल सेक्टर सिंगोली एक दिन का अवैतनिक करने के निर्देश दिये गयें।

Related Post