ताजासमाचार

प्रेक्षक जावले व्‍दारा जिला स्‍तरीय जीपीएस एवं वेब कास्टिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण

Pradesh Halchal November 16, 2023, 11:23 am Prasasanik

भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आब्‍जर्वर किशन नारायणन राव जावले ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में जी.पी.एस. निगरानी एवं वेबकास्टिंग निगरानी के लिए स्‍थापित जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर , निर्वाचन में लगे वाहनों के ट्रे‍किंग सिस्‍टम , मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कार्य का जायजा लिया।

प्रेक्षक जावले ने कम्‍यूनिकेशन कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कम्‍यूनिकेशन टीम के सदस्‍यों से चर्चा की और कम्‍यूनिकेशन व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और निर्देशित किया कि मतदान के दिन तथा मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने की निर्धारित समय पर रिर्पोटिंग की जाये।

Related Post