वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बीरबल सिंह खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर महिला के घर से निकला तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उसे देख लिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। गांव के लोगों ने जब महिला के घर के भीतर देखा तो महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। वहीं, गुरुवार की सुबह फॉरेंसिक टीम के साथ बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जयसवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।