ताजासमाचार

पटेल के कार्यालय के शुभारंभ का अवसर, चुनाव आयोग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, मुख्य मार्ग पर तान दिए तंबू, एसडीएम तक पहुंचा मामला, पढ़िए पूरी खबर....

Pradesh Halchal November 1, 2023, 5:07 pm Prasasanik

नीमच जिले के जावद विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। विगत कल भी मोरवन डाक बंगले की सरकारी दीवार पर कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के चुनाव प्रचार की शासकीय दिवाली पर पुताई कराई गई थी। जिसके बाद में मीडिया मामला संज्ञान में आया तो तुरंत प्रशासन सहित चुनाव प्रत्याशी हरकत में आया और उस पर पुताई करने का काम किया गया।

सरवानिया महाराज में आज कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के कार्यालय का शुभारंभ किया जाना है उससे पहले आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी

विज्ञापन
Advertisement
के कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर सरवानिया से उपरेडा तक जाता है। उसे जाम करते हुए मुख्य मार्ग पर टेंट तंबु लगाए गए। कुल मिलाकर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा इन दिनों चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

खैर अब देखना यह की पूरे मामले में जावद एसडीएम राजकुमार हालदार से बात की तो उन्होंने तुरंत एफएसटी टीम को निर्देशित कर कार्रवाई की बात की, क्या इस मामले में चुनाव आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या फिर मामले में क्या देखने को मिलता है।

विज्ञापन
Advertisement

इनका कहना - 

आपने वीडियो मुझे भेजा है मैं तुरंत एसएसटी टीम को निर्देशित कर रहा हूं मौके पर जाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - राजकुमार हलदर एसडीएम जावद।

Related Post