ताजासमाचार

विधानसभा चुनाव में हथियारों की तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पकड़े अवैध हथियार, छह पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

Pradesh Halchal November 1, 2023, 2:52 pm Crime

क्राइम ब्रांच में अवैध हथियार पकड़े हैं। तस्कर विधानसभा चुनाव में हथियार सप्लाई करना चाहता था। आरोपित के कब्जे से 06 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल) व 12 मैगजीन जप्त हुई है।

डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक़, आरोपित लक्ष्मण पालीवाल मध्य प्रदेश/राजस्थान में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए सिकलीगर से पिस्टल ख़रीद कर लाया था। क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मल्हारगंज क्षेत्र में महावीर बाग पीछे एक व्यक्ति फायर आर्म्स सप्लाई करने के लिए घूम रहा है।

संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम लक्ष्मण पिता धनराज पालीवाल

विज्ञापन
Advertisement
निवासी आमली थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान हाल मुकाम बाईग्राम ऋषि ढाबा सिमरोल बताया। आरोपी की तलाशी लेते 06 पिस्टल मय मैगजीन ब 06 मैगजीन खाली टोटल 12 मैगजीन मिलीं।

Related Post