ताजासमाचार

जनरल आर्ब्‍जवर जावले एवं जे.विजया रानी ने नीमच में निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा

Pradesh Halchal October 30, 2023, 3:10 pm Prasasanik

भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक किशन नारायणराव जावले एवं जे. विजया रानी ने सोमवार को नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं पुलिस अमित कुमार तोलानी से चर्चा करविधानसभा निर्वाचन की अब तक की गई, तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।

जनरल आर्ब्‍जवर जावले एवं श्रीमती विजया रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मनासानीमच एवं जावद के लिए नामांकन प्राप्त करने के लिए कलेक्टोरेट एवं संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन नीमच में स्‍थापित आरओ कक्ष का अवलोकन कर, नाम निर्देशन  पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया एवं व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। प्रेक्षकगणों ने रिटर्निंग ऑफीसर नीमचजावद एंव मनासा के कलेक्टोरेट में नामांकन प्राप्त करने वाले कक्षों का अवलोकन कर, नामांकन प्राप्त करने के लिए तैनात टीम  को आवश्यक निर्देश भी दिए, तथा नाम निर्देश पत्रों के फार्मो का अवलोकन किया। इस मौके पर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैनपुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी अपर कलेक्टर नेहा मीनासीईओ जिला पंचायत गुरूप्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन
Advertisement

जनरल आर्ब्‍जवर जे.विजया रानी के नीमच कलेक्‍टोरेट पहुचने पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने पुष्‍पगुच्‍छ भेंट कर उनका स्‍वागत किया। तदपश्‍चात जे.विजया रानी ने कलेक्‍टर एवं एसपी से चर्चा कर, नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की।

Related Post