ताजासमाचार

सी-विजिल एप से मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट में किया जाएगा निराकरण

Pradesh Halchal October 29, 2023, 3:02 pm Prasasanik

म.प्र.विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल मोबाइल ऐप तैयार कराया गया है। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है।

प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचरण संहिता के लागू होते ही यह ऐप सक्रिय हो गया है। शिकायत मिलते ही 100   मिनट के अंदर उस शिकायत का निराकरण किया जा रहा है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश

विज्ञापन
Advertisement
जैन ने सभी नागरिकों से अपील की है , कि कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिये मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाकर शिकायत को एप पर शेयर करना होता है।

Related Post