ताजासमाचार

म.प्र.स्‍थापना दिवस समारोह एक नवंबर को जिला पंचायत परिसर में मनाया जायेगा

Pradesh Halchal October 29, 2023, 2:59 pm Samajik

कलेक्‍टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार एक नवम्‍बर 2023 को म.प्र.स्‍थापना दिवस जिला पंचायत परिसर नीमच में प्रात: 9 बजे से मनाया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद द्वारा आमंत्रिण एवं व्‍यवस्‍था के लिए संयुक्‍त कलेक्‍टर प्रीति संघवी , मंच , माईक , कुर्सी एवं टेन्‍ट व्‍यवस्‍था के लिए मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी महेन्‍द्र वशिष्‍ट ,  स्‍वल्‍पाहर व्‍यवस्‍था के लिए आर एन दिवाकर , एवं सास्‍कृतिक कार्यक्रम एंव मंच संचालन व्‍यवस्‍था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा व के एस जैन प्राचार्य सीएमराईज नीमच को दायित्‍व सौंपा गया है।   

Related Post