ताजासमाचार

BIG NEWS : सर्राफा कारोबारी की एक्टिवा से 5 लाख रुपये जब्त, पुलिस ने चेकिंग के दौरान की कार्यवाही

Pradesh Halchal October 23, 2023, 12:03 pm Crime

चुनाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है,चेकिंग के दौरान ग्वालियर पुलिस ने 5 लाख रुपये कैश एक दो पहिया वाहन से जब्त किये हैं।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस बहुत सतर्क है और जगह जगह चैकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही है। इंदरगंज थाना पुलिस नदी गेट पर चैकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक एक्टिवा को रोका और जब उसकी तलाशी ली उसकी डिक्की में 5 लाख रुपये कैश निकला।

पुलिस ने जब एक्टिवा सवार से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनुराग

विज्ञापन
Advertisement
वर्मा बताया और खुद को सराफा कारोबारी बताते हुए पैसे को चिक संतर मुरार स्थित अपनी दुकान का बताया, लेकिन जब पुलिस ने कैश के दस्तावेज मांगे तो वो नहीं दिखा पाया इसलिए पुलिस ने पैसे को जब्त कर लिया। आपको बता दें कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद ग्वालियर पुलिस द्वारा कैश पकड़ने की ये पहला केस है।

Related Post