ताजासमाचार

दिलचस्प मुकाबला: विधानसभा चुनाव में आमने-सामने होंगे दो सगे भाई, कांग्रेस और भाजपा से चुनावी मैदान में उतरे, इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

Pradesh Halchal October 22, 2023, 12:03 pm Politics

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. इस विधानसभा चुनाव में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे. इन्हीं में से एक दिलचस्प मुकाबला नर्मदापुरम में होगा. यहां दो सगे भाई आमने-सामने हैं. बीजेपी ने यहां से डॉक्टर सीताशरण शर्मा को टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने उनके बड़े भाई गिरिजा शंकर शर्मा को मैदान में उतारा है. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. वे पांच बार विधायक रह चुके हैं. जबकि, गिरजा शंकर शर्मा साल 2003 और 2008 में विधायक रह चुके हैं. वे हाल ही में

विज्ञापन
Advertisement
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Related Post