ताजासमाचार

तीन साल की बच्ची अचानक लापता, कुछ दिन बाद अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बेटी की तरह की देख-रेख, पत्नी से तलाक के बाद बच्चों से हुआ दूर तो उठाया ये कदम  

Pradesh Halchal October 21, 2023, 1:53 pm Crime

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने तीन वर्षीय बच्ची के अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की कई दिनों से तलाश थी। आरोपित बच्ची को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया था। पूछताछ में बताया बच्ची को बेटी की तरह पालना चाहता था। पत्नी से तलाक के बाद उसके बच्चे भी चले गए थे। बच्ची ने भी कहा कि उसे नुकसान नहीं पहुंचाया है।

टीआइ संजय शुक्ला के मुताबिक, 11 अक्टूबर को  रेलवे स्टेशन  परिसर (पोस्ट आफिस के पास) से तीन साल की बच्ची अचानक लापता हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक बच्ची के

विज्ञापन
Advertisement
ईर्द-गिर्द नजर आया तो बच्ची को चिप्स व गोली-बिस्किट खिलाता था। पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार को आरोपित अर्जुन नाथ निवासी राजगढ़ ब्यावरा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पत्नी से विवाद के बाद तलाक हो गया था। उसके दो बेटे हैं जिन्हें पत्नी ले गई। उसको बच्चों की बहुत याद आती थी। बच्ची को बेटी की तरह रखना चाहता था। हंसी ठिठौली करता हुआ देवास ले गया। रास्ते में बच्ची रोने लगी तो घबरा गया और  देवास  के जिला अस्पताल में छोड़कर चला गया। देवास पुलिस से मिली सूचना पर बच्ची को

विज्ञापन
Advertisement
बरामद किया और आरोपित को भी पकड़ लिया।

पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग की और महिला अधिकारियों की मदद से पूछताछ की तो उसने भी अर्जुन पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया। हालांकि नाबालिग होने के कारण अपहरण का प्रकरण तो दर्ज हो गया। पुलिस अब बच्ची के कोर्ट के समक्ष भी कथन दर्ज करवाएगी।

Related Post