ताजासमाचार

रामपुरा  क्षेत्र में मिट्टी के तीन डम्‍पर जप्‍त

Pradesh Halchal October 20, 2023, 6:10 pm Crime

कलेक्‍टर दिनेश जैन के आदेशानुसार अपर कलेक्‍टर नेहा मीना के निर्देशन में संयुक्‍त कलेक्‍टर एवं प्रभारी अधिकारी खनिज राजेश शाह के नेतृत्‍व सहायक खनिज अधिकारी गजेन्‍द्रसिंह डावर द्वारा रामपुरा क्षेत्र में आकस्मिक   भ्रमण दौरान  खनिजों का अवैध परिवहन करते हुए  तीन खनिजमय वाहन को जप्‍त कर , पुलिस  थाना  रामपुरा में आगामी आदेश  तक सुरक्षार्थ खडा किया गया   है।

उक्‍त वाहनों के वाहन चालक , मालिक   के विरूद्व मध्‍यप्रदेश खनिज(अवैध खनन परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण) नियम 2022 तहत कार्यवाही की जावेगी। अवैध खनिज के उत्‍खनन , परिवहन , भण्‍डारण में संलिप्‍त वाहनों का पंजीयन क्र.डम्‍पर RJ14GA9978, RJ14GN3738 एवं  RJ37GB1594 

विज्ञापन
Advertisement
है।

Related Post