विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन , एडीएम नेहा मीना के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता गति- विधियों के अन्तर्गत् नीमच जिले के सभी मतदान केन्द्रों को ‘’ एकीकृत डिजाईन ‘’ में तैयार करवाया गया है। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने बताया , कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों की दीवारों पर एकीकृत डिजाईन तैयार करवाई गई है। कलेक्टर जैन ने गत दिवस पडदा , भाटखेडी में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर , इन मतदान केन्द्रों पर एकीकृत डिजाईन की सराहना की।