ताजासमाचार

पुलिस चौकी डिकेन पर गरबा उत्सव समितियों की बैठक संपन्न, चौकी प्रभारी नें कहा अगर आचार संहिता का उलंघन हुआ तो होंगी कड़ी कार्यवाही, आचार संहिता का उलंघन करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा

Pradesh Halchal October 14, 2023, 10:20 am Others

डिकेन।स्थानीय नगर में नवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण पर शाम 6:00 बजे लगभग 13 अक्टूबर को बैठक संपन्न हुई उपरोक्त बैठक में पुलिस चौकी प्रभारी श्री शिवराज सिंह खिची, महिला एएसआई अर्पिता बोहरा, आरक्षक धर्मेंद्र गहलोत, सोनेंद्र राठौर आदि विशेष रूप से उपस्थित थें।

उपस्थित नागरिक गणों को संबोधित करते हुए चौकी प्रभारी ने कहा है, कि सभी गरबा मंडल के सदस्यों को चाहिए कि मूर्ति की सुरक्षा स्वयं करें, समय का ध्यान रखें, साथ ही पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं।

शासन के नियमों का पालन भी करें जहां पुलिस की आवश्यकता हो आप हमें

विज्ञापन
Advertisement
बताएं आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इस बात का सभी ध्यान रखें, अगर कोई आचार संहिता का उलंघन करते पाया तो होंगी कड़ी कार्यवाही। आचार संहिता का उलंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर गरबा मंडल के सदस्य एवं पत्रकार अशोक कुमार व्यास, पत्रकार जगदीश सेन, सतीश कुमार बैरागी, नपाध्यक्ष श्रवण पाटीदार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Post