ताजासमाचार

Big News:- बाइक पर अवैध मादक की तस्करी, डिकेन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान धरदबोचा, डिकेन के पंकज तिवारी सहित रतनगढ़ क्षेत्र का आरोपी गिरफ्तार

Pradesh Halchal October 12, 2023, 5:54 pm Others

डिकेन। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं जावद एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक भुवान सिंह गौरे व चौकी प्रभारी शिवराज सिंह खिंची के नेतृत्व में चौकी डिकेन पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 1 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त किया जाकर दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

10 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे सउनि अर्पिता बोहरा द्वारा मय फोर्स के चौकी डीकेन के सामने अवैध मादक पदार्थ एवं अवेध शराब की धरपकड़ हेतु नाकाबंदी कर

विज्ञापन
Advertisement
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी कस्बा डीकेन की तरफ से आ रही बजाज बाइक क्रमांक एमपी 14सी 1020 को रोका। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रमेश उर्फ राजेश पिता रतनदास बैरागी 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 नई आबादी रूघनाथपुरा रतनगढ़ का रहने वाला बताया। 

डिकेन पुलिस को पीछे बैठे आरोपी अपना नाम पंकज पिता जगदीश तिवारी 53 वर्ष निवासी डिकेन का रहने वाला बताया। दोनों के संयुक्त कब्जे वाले लाल रंग के थेले को चेक करते 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया जाने से जप्त कर आरोपियों के विरूदध थाना रतनगढ़

विज्ञापन
Advertisement
पर अपराध क्रमांक- 198/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पजीबध कर विवेचना मे लिया। प्रकरण में जप्तशुदा गांजा के संबंध में आरोपीगणों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।

Related Post