ताजासमाचार

BIG NEWS : रूपए दोगुना करने का लालच महिला को पड़ा भारी, 14 लाख रुपए की ठगी, इस एप में हुआ नुक्सान

Pradesh Halchal October 4, 2023, 5:55 pm Crime

पुलिस तुकोगंज महिला के मोबाइल पर आए हुए लिंक और उसके नंबर की पड़ताल करने में लग गई है।

क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट कर रुपए दुगने करने की लालच एक महिला को भारी पड़ गई और 14 लख रुपए की ठगी महिला के साथ हो गई तुकोगंज थाना इंदौर में महिला द्वारा अपने साथ हुई 14 लाख रुपए की ठगी की शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई है दर्ज हुई शिकायत के बाद पुलिस तुकोगंज महिला के मोबाइल पर आए हुए लिंक और उसके नंबर की पड़ताल करने में लग गई है।

यह है मामला

दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाने में

विज्ञापन
Advertisement
एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर रुपए दुगने कर दिए जाएंगे और एक लिंक महिला को पहुंचाई गई आई हुई लिंक पर महिला को कुछ रुपयों का फायदा भी पहुंचा जैसे-जैसे महिला लिंक पर क्लिक करती गई वैसे-वैसे महिला के रुपए जाना शुरू हुए और 14 लाख रुपए की राशि चले जाने के बाद महिला ने खुद को रोका और पाया कि उसके साथ ठगी की जा रही है ठगी हुई महिला थाने पहुंची और उसने अपने साथ हुई पूरी घटना विस्तृत रूप से थाने पर बताई जिस पर थाने में मुकदमा
विज्ञापन
Advertisement
दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल अब शुरू की गई है।

Related Post