ताजासमाचार

BIG NEWS : डीकेन क्षेत्र में किसान के खेत पर निकला 10 फीट लंबा अजगर, मोके पर मची अफरा तफरी, वन विभाग ने कड़ी मशक्कत से पकड़ा

Pradesh Halchal October 2, 2023, 4:04 pm Others

डीकेन। डीकेन के गुड़ा परिहार में किसान खेत पर काम कर रहें मजदूर एवं खेत मालिक को अजगर दिखा. जिसको देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना किसान द्वारा वन विभाग को दी. जिससे बाद वन विभाग वाले मौके पर पहुंचे.बड़ी मशक्कत के बाद वनविभाग द्वारा किसान के खेत से अजगर पकड़ा गया।

वन विभाग द्वारा बताया इसकी जानकारी डीकेन क्षेत्र के गुड़ा परिहार गांव के किसान भीमराज पिता मांगीलाल भांबी द्वारा की गई सूचना मिलते ही वन विभाग विभाग मौके पर पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया, यह लगभग 10 फीट का है।

Related Post