ताजासमाचार

स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान चलाया एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया

Pradesh Halchal October 1, 2023, 6:28 pm Samajik

रामपुरा ।  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के  स्टॉफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको  एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (15 सितंबर से 2 अक्टूबर)  अंतर्गत  महाविद्यालय  भवन एवं परिसर को स्वच्छ  बनाया गया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवको ने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया। उक्त अभियान के अंतर्गत कचरे को एकत्रित कर उसे जलाया , छोटे छोटे पत्थरों को बिनकर अलग किया, गाजर घास एवं कँटीली झाड़ियों को हटाया गया। उक्त दिवस 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में स्वयंसेवको एवं विद्यार्थियों ने गांव-गांव में जाकर वृद्ध जनों का शॉल,  पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ  से  आत्मीय

विज्ञापन
Advertisement
 अभिनंदन कर उनका सम्मान किया गया।  प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा आरंभ  स्वच्छता अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान हैं जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ सुथरा करना है।आसपास के लोगों को स्वच्छता संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश देने में सहयोग प्रदान करना है। साथ ही अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर  विद्यार्थियों द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारे प्रेरणा स्रोत है , उनके प्रदत्त श्रेष्ठ  संस्कारों की छत्रछाया में ही  हम उन्नत  शिक्षा ग्रहण
विज्ञापन
Advertisement
कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर विद्यार्थियों को निरंतर इस प्रकार के राष्ट्रभक्ति- समाज सेवा कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अभियान में संपूर्ण स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया।

Related Post