ताजासमाचार

BIG NEWS ; 7 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश,पहले की मारपीट फिर बेहोश होने पर छोड़कर भागा आरोपी, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर, गणेश प्रतिमा विसर्जन देखने गई थी बच्ची

Pradesh Halchal September 30, 2023, 2:03 pm Crime

छिंदवाड़ा जिले के बाम्हनवाड़ा में 7 साल की बच्ची के साथ 30 साल के युवक ने दरिंदगी का प्रयास किया है। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची अपनी दो बड़ी बहनों के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन देखने गई थी। प्यास लगने पर बहनों ने उसे बोरिंग पर पानी पीने के लिए भेज दिया था। वहां पर बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने पहले मारपीट की। फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। बच्ची के बेहोश होने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। मामले की शिकायत चौरई थाने में दर्ज कराई

विज्ञापन
Advertisement
गई है।

Related Post