ताजासमाचार

जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत माही जलसमूह योजना स्वीकृत, 2017 करोड़ रूपएं की जलप्रदाय योजना से संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के 197 ग्राम होंगे लाभांवित

Pradesh Halchal September 21, 2023, 4:21 pm Politics

मंदसौर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल पहुंचाने के संकल्प के 2017.92 करोड़ रूपए की माही समूह जल प्रदाय योजना की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिसके अंतर्गत मंदसौर संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के 197 ग्राम लाभंावित होंगे। इस आशय के प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संासद गुप्ता को पत्र के द्वारा दी गई। जल्द ही इस जलप्रदाय योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद सुधीर गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र की जनता की

विज्ञापन
Advertisement
ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ग्रामीण विकास की ओर तेजी से कार्य कर रही है। ग्रामों में पेयजल की समस्याओं को देखते हुए जल जीवन मिशन योजना पर तेजी से कार्य शुरू हुआ। संसदीय क्षेत्र में पूर्व में भी गांधीसागर समूह जलप्रदाय चरण प्रथम व द्वितीय के तहत संसदीय क्षेत्र में 1462 व 1798 करोड़ रूपएं की लगात से हजारों ग्राम लाभांवित हो रहे है। लेकिन इस  संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के ग्रामों का लाभ इस योजना के तहत मिल रहा था। जिसके बाद सांसद गुप्ता इस पर प्रयासरत थे। उन्होने समय
विज्ञापन
Advertisement
समय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर व पत्राचार के माध्यम से अपनी बात रखी। अब माही समूह जलप्रदाय योजना से संसदीय क्षेत्र के जावरा विधानसभा के 197 ग्राम भी लाभांवित होंगे। इसमें पिपलोदा के 90 ग्राम व जावरा के 145 ग्राम के निवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

Related Post