स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिूपर्ण निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भाली , भांति अध्ययन एवं उनका पालन सुनिश्चित करे। यह बात अपर कलेक्टर नेहा मीना ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत प्रिन्ट , इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज की निगरानी के लिए गठित एमसीएमसी निगरानी दलों के सदस्यों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही।
प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह , डॉ.राजेश पाटीदार , सचिव एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय , एमसीएमसी सदस्य एंव प्रिन्ट एंव न्यूज चेनल सोशल मीडिया मॉनिटरिंग दलों में जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा नियुक्त किए गए सभी सदस्यों ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स डा.राजेश पाटीदार ने प्रि-सर्टिफिकेशन ऑफ एडर्वटाईजमेंट पेडन्यूज , सोशल मीडिया एक्सपर्ट की भूमिका , राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन , प्रमाणीकरण , क्या करें , क्या न करें , पूर्व प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बिन्दु , एमसीएमसी की शक्ति एंव अपील प्रकिया , प्रमाणीकरण के लिए आवेदन , प्रमाणीकरण के लिए समय सीमा , पेडन्यूज निर्धारण , आवेदन पत्रों का रजिस्टर , पेड न्यूज मामलों में की जाने वाली कार्यवाहियां , पेड न्यूज मॉनिटरिंग के लिए प्रक्रिया और त्वरित कार्यवाही , एस.एम.एस. के संबंध में निर्देश , मीडिया प्रकोष्ट के कार्य , एम.सी.एम.सी.कमेटी के दायित्व , मीडिया मॉनिटरिंग , पेड न्यूज निगरानी , विज्ञापनों के प्रमाणन , विज्ञापनों के खर्च का आंकलन आदि बिन्दुओं पर पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।