ताजासमाचार

बहन के घर समारोह में गया था आर्मी जवान का परिवार, सूने घर के ताले चटकाकर चोर ले गए गहने-नकदी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Pradesh Halchal September 12, 2023, 2:09 pm Crime

ग्वालियर में आर्मी जवान के सूने घर के ताले चटकाकर चोर गहने-नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। वारदात रविवार-सोमवार दरमियानी रात हुई है। वारदात के समय आर्मी जवान का परिवार बहन के यहां दष्ठौन समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार को परिवार के लौटने पर घटना का पता लगा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद चोरी का मामला दर्ज किया है। घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में एक बदमाश आता हुआ दिख रहा है। इसी संदेही की पुलिस को तलाश है।

शहर में महाराजपुरा के

विज्ञापन
Advertisement
आदित्यपुरम स्थित काव्याजंलि पुरम निवासी संदीप सिंह भदौरिया आर्मी जवान है और अभी जयपुर राजस्थान में पदस्थ है। यहां पर उनकी पत्नी सुषमा, बच्चे और अन्य परिजन रहते है। संदीप की बहन ने बेटी को जन्म दिया था। सुषमा और अन्य परिजन दष्ठौन में शामिल होने के गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। मकान सूना था और चोर गिरोह की उस पर नजर थी। सूना घर देखकर चोरों ने ताले चटकाएं और अलमारी में रखे करीब चार से पांच तोला सोने के गहने, चांदी व 50 हजार रुपए नकद के साथ अन्य सामान पार कर दिया। घटना
विज्ञापन
Advertisement
का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंाच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
 

CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर
पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो एक अहम सुराग हाथ लगा है। फौजी के घर की तरफ देर रात एक युवक आता और जाता रिकॉर्ड हुआ है। उसकी टाइमिंग से पुलिस को पूरा संदेह है कि उसी ने आर्मी जवान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस फुटेज को निगरानी में लेकर आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Post