म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गये विकास रथ ‘’ विकास किया है , विकास करेंगे ’’ थीम पर जिले में गांवों , शहरों का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में सोमवार को 11 सितम्बर 2023 को विकास रथ व्दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के उपनगर बघाना , द्वारकापुरी , श्री राम मंदिर बघाना , होली चौक , बघाना , ग्राम अरिनयाकुमार , तेलनखेडी , शक्तिनगर का भ्रमण कर , एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब , मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण , लाडली बहना सेना , कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह , मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
विधानसभा क्षेत्र जावद में सोमवार को विकास रथ व्दारा कछाला , अनोपपुरा , कबरिया , कवंरजी का खेडा , खेडा मादलचा , जामरनिया , पटियाल , धोगंवा , जराड , बडोडा , खेडामाझावत , रूघनाथपुरा , धनगॉव , हरिपुर , एवं ग्राम तुरकिया का भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।