ताजासमाचार

केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को आएँगे नीमच

Pradesh Halchal September 3, 2023, 1:53 pm Politics

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 सितंबर को उदयपुर से हेलीकाप्‍टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्‍ह 3.30 बजे नीमच आयगे, और अपरान्‍ह 3.45 बजे से  दशहरा मैदान पर आमसभा एवं जन आर्शिवाद  यात्रा के शुभारम्‍भ कार्यक्रम में भाग लेगे । केन्‍द्रीय रक्षा मंत्री इस दिन शाम 4.55 बजे नीमच से उदयपुर के लिये प्रस्‍थान करेगे।

Related Post