ताजासमाचार

SDPI ने किया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मनासा विधानसभा क्षेत्र का दौरा

Pradesh Halchal August 29, 2023, 3:53 pm Politics

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) जिला नीमच (म. प्र.) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नीमच जिला प्रभारी शमशाद अली, जिलाध्यक्ष इमरान हुसैन सोनी और जिला उपाध्यक्ष राकेश मेणा ने सोमवार को मनासा विधानसभा का दौरा किया। जहां पार्टी पदाधिकारियों ने एक तरफ मानसा में SDPI के जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद जाकिर हुसैन से मुलाकात की और मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित चर्चा में नीमच जिले की विधानसभा सीटों पर SDPI से उम्मीदवार खड़े करने पर सहमति जताई।वहीं दूसरी ओर मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा  में भी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात और मीटिंग की।

बता दें

विज्ञापन
Advertisement
कि बीते वर्ष नगरीय निकाय चुनाव में नीमच जिले के मनासा में SDPI ने एक सीट जाती थी, वहीं मनासा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा नगर परिषद में दो उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज कराने में कामयाब हुए हैं। यानी मनासा विधानसभा क्षेत्र में एसडीपीआई के तीन पार्षद हैं। इसलिए पार्टी अपनी इस कामयाबी और जन समर्थन को आगे तक ले जाना चाहती है। और मनासा विधानसभा क्षेत्र समेत नीमच जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की इच्छुक है। इसी सिलसिले में रामपुरा के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जिला पदाधिकारियों ने विशेष मीटिंग कर तैयारी का जायज़ा
विज्ञापन
Advertisement
लिया।

SDPI नीमच के जिला अध्यक्ष इमरान हुसैन सोनी ने बताया कि पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में पूरे प्रदेश में अपने उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी में है, इसी सिलसिले में नीमच की विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवार खड़े करने और चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है। हमें बीते वर्ष नगरीय निकाय चुनाव में काफी जन समर्थन मिला था, इसलिए हम चाहते हैं कि पार्टी  को आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता का विश्वास प्राप्त हो।

Related Post