ताजासमाचार

Big News - दिनदहाड़े बैंक मैनेजर के घर में घुसकर लूट की वारदात, चाकू की नोक पर दिया अंजाम, व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के किया हवाले, थाने पर पहुंची शिकायत,मनासा पुलिस जुटी मामले की जांच में

Pradesh Halchal August 21, 2023, 2:49 pm Crime

नीमच के मनासा गुरु कृपा कॉलोनी में दिनदहाड़े सुबह 10 से 11 के बीच एक्सिस बैंक मैनेजर के घर में घुसकर पत्नी को चाकू की नोक पर डरा कर गहने लूटने का मामला सामने आया। भागते वक्त आरोपी का बैग गिर गया। जिसे लेने वापस आया तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया

पीड़ित पक्ष की थाने पर हुई शिकायत के अनुसार राहुल पिता महेश कुमार काला ने आवेदन में बताया कि सुबह 10:30 पर जब वो बैंक गए थे तभी पत्नी घर पर अकेली थी। हेलमेट पहना एक युवक घर में घुस आया और चाकू की नोक

विज्ञापन
Advertisement
पर पत्नी के गहने खुलवाए और मौके से भागने लगा। तभी बाहर किसी व्यक्ति से टकराया तो उस दौरान उसका बैग गिर गया। जिसे वापस उठाने लगा, तभी उसे पकड़ कर मनासा पुलिस के हवाले किया गया।

जिस युवक के खिलाफ शिकायत की गई उसका नाम चंद्र प्रकाश बताया जा रहा है। फिलहाल मनासा थाना प्रभारी निलेश सोलंकी से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं पूरे मामले में जांच की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। और मामले की पूरी हकीकत सामने आएगी।

Related Post