ताजासमाचार

सीबीएन की गाड़ी को टक्कर और तस्कर को छुड़ाने का प्रयास, डीएनसी अधिकारी बोले फर्जी मैसेज, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal July 15, 2023, 6:56 pm Prasasanik

नीमच की सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें सीबीएन के वाहन को पिकअप वाहन द्वारा टक्कर मारकर हेरोइन के तस्करों को छुड़ाने का प्रयास किया गया। वही मौके पर घेराबंदी कर सीबीआई के अधिकारियों की तैनाती को लेकर एक समाचार तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर डीएनसी अधिकारी संजय कुमार मीणा ने इस खबर को पूरी तरीके से फर्जी कहा कि इस तरह की कोई भी घटना घटित नहीं हुई। सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल किया जाए पूरी तरीके से फर्जी हैं।

Related Post