ताजासमाचार

सांसद सुधीर गुप्ता दे रहे गांव गांव दस्तक, मोदी जी के 9 साल सफलतम पूर्ण होने पर जनता से मुलाकात और धन्यवाद, रतनगढ़ मंडल का किया दौरा

Pradesh Halchal June 24, 2023, 9:08 pm Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता इन दिनों आमजन के बीच जाकर मुलाकात कर रहे हैं और सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आमजन का धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। आज सांसद सुधीर गुप्ता जावद विधानसभा के रतनगढ़ मंडल क्षेत्र में पहुंचे और क्षेत्रवासियों से मुलाकात करते हुए उनका धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना।

नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता रतनगढ़ मंडल के रतनगढ़, डिकेन, जाट,  कांकरिया तलाई, लुहारिया जाट और बोरदिया गांव में पहुंचे। जहां सबसे पहले तो

विज्ञापन
Advertisement
आम लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष सफलता पूर्ण होने पर बधाई दी। साथ ही भाजपा की मोदी सरकार की उपलब्धियों से भी आम लोगों को अवगत कराया। आम लोगों से चर्चा की कि सरकार की योजनाओं का लाभ हर गरीब तबके को मिल रहा है या नहीं और आम लोगों से उनकी समस्याओं को बचाने का प्रयास किया। सांसद सुधीर गुप्ता जब आम लोगों के बीच पहुंचे तो उनके चेहरे पर खुशी दिखाई थी।

इस मौके पर जिला महामंत्री विक्रम सोनी, रतनगढ़ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला पंचायत सदस्य मंजू बाई मांगीलाल भील,

विज्ञापन
Advertisement
जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीलाल कुमावत, डिकेन नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, रतनगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरूमल गुर्जर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post