ताजासमाचार

Big News -जीरन क्षेत्र में आत्महत्या का मामला, सुसाइड नोट में 9 लोगों के नाम, पुलिस जुटी मामले की जांच में, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Pradesh Halchal June 21, 2023, 1:22 pm Crime

नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि आत्महत्या के मामले में मृतक का सुसाइड नोट भी पुलिस ने जब्त किया है। जिसमें मृतक ने 8 नामों का जिक्र किया। जिनकी प्रताड़ना से तंग आकर व्यक्ति ने आत्महत्या की। 

मृतक व्यक्ति का नाम गोपाल पिता कन्हैयालाल भट्ट उम्र 55 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर जीरन बताया जा रहा है। मृतक के पुत्र भरत कुमार भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि में 10 बजे उसके पिताजी घर से निकले थे और वापस घर

विज्ञापन
Advertisement
नहीं लौटे। बेटा भरत किसी काम से छोटी सादड़ी गया हुआ था जब घर रात्रि में 1 बजे लौटा तो भरत की माता जी ने बताया कि उसके पिता 10 बजे से गए हैं और अभी तक घर नहीं लौटे। 

जिस पर भरत अपने पिता को ढूंढने के लिए कुए पर गया। इस दौरान देखा कि कुए पर पिता की मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी लेकिन पिता गोपाल कहीं दिखाई नहीं दे रहे। भरत ने अपने दोस्तों के साथ पास के कुए पर तलाश की तो पड़ोसी देवेंद्र पिता फतेह शंकर के खेत पर महुआ के पेड़ पर पिता का शव

विज्ञापन
Advertisement
लटका हुआ मिला। जिस पर घटना की जानकारी जीरन पुलिस को दी गई। 

घटना में मृतक के पुत्र भरत के आरोप है कि उसके पिता व परिवारजनों को काफी समय से परेशान किया जा रहा था उनके खिलाफ थाने में जुठी एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी। मृतक के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट जब्त किया। मृतक के पुत्र के आरोप है कि सुसाइड नोट में फतेह शंकर पिता कन्हैयालाल, विनोद पिता कन्हैयालाल, अवध किशोर पिता विनोद कुमार, अमित पिता विनोद कुमार, राजकुमार पिता दौलत सिंह, दौलत सिंह पिता कन्हैयालाल,  पवन पिता रामचंद्र, मनीष पिता रामचंद्र सहित एक

विज्ञापन
Advertisement
महिला का नाम लिखा हुआ हैं। जिनकी प्रताड़ना से तंग आकर उसके पिता गोपाल भट्ट ने आत्महत्या की। पीड़ित पक्ष ने जिला अस्पताल में पीएम के दौरान पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

वहीं एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनिष्क ने कहा है कि जीरन क्षेत्र में गोपाल भट्ट की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पूरे मामले में शव का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया। वही जो सुसाइड नोट के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Post