ताजासमाचार

नयागांव व डिकेन चौकी प्रभारी को हटाया, फतेह सिंह आंजना को नयागांव चौकी का प्रभार तो शिवराज सिंह खींची को डिकेन चौकी का प्रभार

Pradesh Halchal May 26, 2023, 8:49 am Prasasanik

नीमच पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने जिले के नयागांव और डिकेन चौकी प्रभारी में बदलाव करते हुए नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा को हटाते हुए केंट थाने पर पदस्थ किया गया तो वही मनासा थाने पर पदस्थ उप निरीक्षक फतेहसिंह आंजना को नयागांव चौकी प्रभारी बनाया गया

वहीं डिकेन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक निलेश सोलंकी को हटाते हुए मनासा थाने पर पदस्थ किया गया तो वही सिंगोली थाने पर पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक शिवराज सिंह खींची को डिकेन चौकी प्रभारी बनाया गया।

विज्ञापन
Advertisement

पुलिस कप्तान अमित तोलानी ने देर रात्रि में दो चौकी प्रभारियों की फेरबदल करते हुए नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया।

Related Post