ताजासमाचार

डीकेन पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक संपन्न, नगर में त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील

Pradesh Halchal April 2, 2023, 10:31 pm Prasasanik

डिकेन स्थानीय नगर में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी प्रांगण पर 2 अप्रैल 2023 रविवार को शाम 6:30 बजे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। उपरोक्त बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक गणों को संबोधित करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी ने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों को चाहिए कि नगर में त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनावे। जहां भी आपको पुलिस की मदद की आवश्यकता हो आप हमें बताएं।  

बैठक में उपस्थित नागरिक गणों ने चौकी प्रभारी श्री सोलंकी को आश्वस्त कर कहा कि साहब इस नगर में गौरवशाली परंपरा रही है। कि कभी भी यहां ऐसी कोई बात नहीं हुई है ना होगी दोनों समुदाय के लोग सदैव भाईचारे से त्योहारों को मनाते हैं। और निकट भविष्य में भी मनाते रहेंगे। 

विज्ञापन
Advertisement

इस अवसर पर एएसआई अर्पिता बोहरा, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक धर्मेंद्र गहलोत, दिनेश धाकड़, रमेश बढ़िया, नगर परिषद से नगर पंचायत अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, बजरंग दल के शिवलाल पाटीदार, टामिलाल धाकड़, अजय कुमार सेन, रमेश व्यास, जगदीश चंद्र सेन, मुस्लिम समाज से हाजी गफूर मोहम्मद मंसूरी, हाजी तैयब अली शेख, नगर परिषद से तरुण भास्कर आदि अन्य गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Post