ताजासमाचार

नीमच जनपद अध्यक्ष पति का वायरल वीडियो, अब जनपद के नाम पर ही पंचायत सचिव पर विधवा महिला ने लगाए रिश्वत मांगने के आरोप, जनसुनवाई में हुई शिकायत

Pradesh Halchal November 2, 2022, 9:41 am Prasasanik

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लगाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर पावन अभियान चलाकर हितग्राही योजनाओं से वंचित परिवारों को घर-घर जाकर सर्वे कर कर योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वही नीमच जनपद की मालखेड़ा ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर विधवा महिला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और पंचायत सचिव मालखेड़ा पर आरोप लगाए कि सारे दस्तावेज जमा कराने के बाद भी संबल श्रमिक कार्ड में मृतक अनुग्रह सहायता राशि नहीं दी जा रही और पंचायत सचिव योजना का लाभ दिलाने के बदले 10

विज्ञापन
Advertisement
हजार की रिश्वत मांग रहा है। और कह रहा है कि यह पैसे आगे देने पढ़ेंगे तभी राशि स्वीकृत होगी और दस्तावेज आगे लिए जाएंगे।

शिकायतकर्ता गीताबाई पति स्वर्गीय धनराज जाति मेघवाल निवासी मालखेडा ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत करते हुए संबल श्रमिक कार्ड में मृतक अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत कराने की गुहार लगाई और कहा कि मैं प्रार्थी शासन की योजना के तहत पात्र होकर मेरे पति की मृत्यु होने से वैसे ही मोहताज हो गई हूं और जीवन यापन करने में परेशानी आ रहे हैं ऐसी स्थिति में सहायता राशि से मुझे काफी सहारा मिलेगा।

पीड़ित

विज्ञापन
Advertisement
महिला ने शिकायत सौंपते हुए जनसुनवाई में अधिकारियों से गुहार लगाई कि मध्यप्रदेश असंगठित एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा कार्ड होने से मृतक की वैध वारिसाना पत्नी होने से योजना के तहत अनुग्रह राशि प्रदान की जावे।

जनपद अध्यक्ष पति का वीडियो हुआ था वायरल

नीमच जनपद अध्यक्ष का पदभार शारदाबाई मदनलाल धनगर के हाथ में आते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करते हुए जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर ने कहा था कि हमारे कार्यकाल में न तो हम रिश्वत लेंगे और ना किसी को लेने देंगे और अगर कोई रिश्वत लेता है तो वह कार्यवाही के

विज्ञापन
Advertisement
लिए तैयार रहें। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हुआ था उसकी काफी सराहना हुई थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि नीमच जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिर्फ वाहवाही लेने के लिए ही  था जबकि नीमच जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मालखेडा पंचायत में विधवा महिला को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा और एक विधवा महिला दफ्तर के चक्कर लगा रही है और पंचायत में उसे योजना का लाभ देने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।

खैर अब देखना यह होगा कि विधवा महिला ने

विज्ञापन
Advertisement
कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की है क्या इस मामले को अधिकारी और जनप्रतिनिधि संज्ञान में लेंगे और महिला को शासन की योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही पात्र हितग्राही को योजना का लाभ नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।

Related Post