ताजासमाचार

MP - कार में लगी भीषण आग, पत्नी जिन्दा जली, पति ने कूदकर बचाई जान, अस्पताल में गंभीर हालत में उपचार जारी

Pradesh Halchal October 9, 2022, 7:33 pm Accident

मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले दंपती की रविवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में महिला जिंदा जल गई। वहीं पति ने कूदकर जैसे तैसे जान बचाई लेकिन पति गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे इंदौर रेफर किया गया है। हादसा रविवार दोपहर देवास के करीब महुड़ी गांव में हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले सुनील उम्र 36 वर्ष पिता चंदर सिंह चौहान, पत्नी राधाबाई के साथ शनिवार को सोनकच्छ के महुड़ी में रिश्तेदार से मिलने आए थे। यहां सुनील के जीजाजी धर्मेंद्र चौहान रहते हैं। दोनों रविवार को नैनो कार से

विज्ञापन
Advertisement
वापस इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर दोपहर करीब 3 बजे कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार से भीषण लपटें निकलने लगीं।

बताया जा रहा है कि अचानक आग लगने से दंपती कार में फंस गए। सुनील ने किसी तरह कूदकर जान बचा ली, लेकिन उनकी आंखों के सामने ही पत्नी जिंदा जल गई। सुनील भी करीब 70% जल गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें देवास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से इंदौर रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है

विज्ञापन
Advertisement
कि आग की लपटें इतनी भयानक थी कि राधाबाई को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। कार में राधाबाई पूरी तरह जल गईं। उनका सिर्फ कंकाल ही बचा। खोपड़ी को इंदौर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा जाएगा।

इधर, आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग काबू से बाहर हो चुकी थी। देवास और सोनकच्छ से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। पुलिस के मुताबिक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आसपास के लोगों ने चलती कार में आग

विज्ञापन
Advertisement
लगना बताया है। आग लगने से महिला की मौत हो गई। आग कैसे लगी, मामले में जांच की जाएगी।

Related Post