ताजासमाचार

बघाना क्षेत्र में बने अंडर ब्रिज को तुरंत सुधार कर नागरिकों को राहत प्रदान करें, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने की मांग

Pradesh Halchal September 26, 2022, 4:58 pm Politics

नीमच - बघाना क्षेत्र एवं इसके आस पास की कालोनी कृष्णा नगर,द्वारकापुरी,गोकुलधाम इत्यादि क्षेत्रों में क़रीब 25 हज़ार नागरिक निवास करते है । कुछ वर्षों पूर्व कृष्णा नगर की तरफ़ से नागरिकों के आवागमन की सुविधा हेतु शासन द्वारा एक अंडरब्रिज का निर्माण शासन द्वारा कराया गया था,उपरोक्त अंडरब्रिज का निर्माण गुणवता पूर्ण न होने के कारण इसका लाभ वर्तमान समय में नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है ,बल्कि उपरोक्त अंडरब्रिज आफ़त का ब्रिज बन गया है ।

नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने कहा कि जल भराव ब्रिज के अंदर होने के कारण आवाजाही नहीं हो पा

विज्ञापन
Advertisement
रही साथ ही प्रतिदिन यहाँ दुर्घटना हो रही है । रेलवे स्टेशन की तरफ़ से भी फाटक के घंटो बंद रहने के कारण वहाँ से भी आवाजाही बंद रहती है । आपातकालीन स्थिति -बच्चों के स्कूल के समय,मरीज़ को अस्पताल ले जाने,नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्यालय समय से पहुँचने में दोनो रास्तों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।     

  

मुकेश क़ालरा ने कहा कि पूर्व में बजट में ओवर ब्रिज बनाने के लिये  स्वीकृती प्रदान की गयी स्थानीय विधायक ने दूरबीन के साथ फ़ोटो खिंचाकर वाही-वाही लूटी गयी ,पर आज कई वर्षों पश्चात् भी समस्या का

विज्ञापन
Advertisement
निराकरण नहीं हो पाया । अतः उपरोक्त अंडरब्रिज की तुरंत मरम्मत कर इस क्षेत्र के रहवासियो एवं आने-जाने वाले यात्रियों को तुरंत सुविधा देकर राहत प्रदान की जाए। 

Related Post