ताजासमाचार

मोरवन पंचायत में उपसरपंच का चुनाव बना रोमांचक, कुछ ही घंटो में होगी तस्वीर साफ, भाजपा और कांग्रेस आमने सामने, पढ़िए खास खबर

Pradesh Halchal July 25, 2022, 10:29 am Politics

नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाली मोरवन ग्राम पंचायत में उप सरपंच का चुनाव बड़ा ही रोमांचक बन चुका है। कुछ घंटों में उपसरपंच के चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी। वहीं उप सरपंच के दावेदार भाजपा और कांग्रेस से आमने-सामने बताये जा रहे हैं।  इस बार सरपंच चुनाव में भी दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा तो वहीं सरपंच चुना गया लेकिन अब उपसरपंच चुनने की बारी आई।

मोरवन पंचायत में महिला आदिवासी सीट होने के कारण उपसरपंच का मुकाबला काफी रोमांचक हो गया। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता आमने-सामने हैं, कोई

विज्ञापन
Advertisement
पर्दे के सामने तो कोई पर्दे के पीछे दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से उपसरपंच के लिए राजेंद्र सिंह राठौड़ दावेदारी कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से फिलहाल कोई नाम तो नहीं आया लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस से राकेश जाट उप सरपंच की दावेदारी कर सकते हैं। या फिर पर्दे के पीछे से किसी को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं।

हालांकि देखना यह होगा मोरवन ग्राम पंचायत में उपसरपंच का चुनाव बड़ा ही रोमांचक बन गया। भाजपा और कांग्रेस के बीच की टक्कर दिखाई दे

विज्ञापन
Advertisement
रहे हैं, दोनों पार्टियां अपने-अपने दांव खेल रही हैं हालांकि कुछ घंटों में उपसरपंच को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी और देखना यह होगा कि उपसरपंच का ताज कांग्रेस या भाजपा किसके पास होता है।

वही चर्चाएं है कि उपसरपंच के चुनाव को लेकर वार्ड पंचों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है और अपने अपने फेवर में किया जा रहा है। उनकी पूछ परख बढ़ गई है। जनता ने तो अपना जनमत देकर वार्ड मेंबर चुन लिया। अब देखना यह है कि वार्ड मेंबर किसे अपना मत देकर उपसरपंच चुनते हैं।

Related Post