ताजासमाचार

छा गए जीनु भैया, वार्ड 12 में शानदार मतों से विजय हासिल, वार्डवासियों की बने पसंद, जनता ने किया स्वागत, पढ़िए पूरी खबर....

Pradesh Halchal July 18, 2022, 11:11 am Politics

नीमच में नगरी निकाय चुनाव को लेकर कई बार ऐसे हैं जिनमें चुनावी माहौल रोमांचक लग रहा था हार जीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे ही नीमच शहर के वार्ड नंबर 12 में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार जिनेंद्र जीनू मेहता तो वहीं कांग्रेस पार्टी से नए चेहरे के रूप में पत्रकार विकास राव शिंदे चुनावी मैदान में दिखाई दे रहे थे।

आप पार्टी से रवि थंदानी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शमीम बानो चुनावी मैदान में जनता के बीच जाकर विकास के दावे कर कर चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे थे और

विज्ञापन
Advertisement
अपनी जीत का दावा कर रहे थे। चुनाव परिणाम बड़े चौका देने वाले आए कांग्रेस आप पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार को मिलाकर भी जिनेंद्र जीनू मेहता के बराबर तो दूर की बात है उनके आसपास भी वोट का आकलन नहीं पहुंच पाया।

582 मतों से जीत हासिल की

वार्ड नंबर 12 में चुनाव परिणाम आने के बाद जिनेंद्र जीनू मेहता जनता की पहली पसंद बने और 582 मतों से अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार विकास राव शिंदे पत्रकार से विजय हासिल की। भाजपा उम्मीदवार जिनेंद्र मेहता को 926 वोट मिले तो वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार को 344 वोट और आप पार्टी के

विज्ञापन
Advertisement
रवि थंदानी को 58 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी शमीम बानो को 157 वोट मिले।

जनता ने किया स्वागत, छा गए जीनु भैया

चुनाव परिणाम आने के बाद वार्ड नंबर 12 के रहवासियों ने जिन्होंने जीनू मेहता का जगह-जगह स्वागत किया। वही जिनेन्द्र जीनु मेहता ने भी बातचीत के दौरान बताया कि जनता ने मुझ पर भरोसा किया वैसे ही मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा और हर समय उनके लिए तैयार रहूंगा और वार्ड के बेहतर विकास के लिए कार्य करूंगा।

Related Post