ताजासमाचार

Big Breaking - ट्रक से अवैध डोडाचूरा बरामद, नयागांव पुलिस को मिली सफलता, 2 आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal June 7, 2022, 2:26 pm Crime

नीमच जिले के जावद थानाक्षेत्र के नयागांव पुलिस ने  ट्रक से अवैध डोडाचूरा बरामद करते हुए 2 तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता है। वही पुलिस आरोपियों से अवैध डोडाचूरा कहा से लाये और कहा देने जा रहे थे इस बारे में पूछताछ की जा रही है। 

दिनांक 07.06.2022 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु कानका फण्टा तुलसी होटल के सामने नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन ग्राम कानका पर मुखबिर सूचना पर नीमच तरफ से ट्रक क्र. पी.बी.-23-जे-1891 को आते दिखा, जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका ट्रक के पीछे डाले में जानवरों के खाने के पशु आहार

विज्ञापन
Advertisement
के कट्टो के बीच में काले रंग के कट्टों के अन्दर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरकर रखा था। उसके उपर नीले रंग का त्रिपाल ढका हुआ था। 

उक्त ट्रक को शमशेरसिंह पिता अमरसिंह नि. पटीयाला पंजाब चला रहा था तथा उसके पास में क्लीनर सीट पर उसका साथी जिसका नाम निर्मल पिता रामचंद्र निवासी पटियाला पंजाब का बैठा हुआ था ट्रक की तलाशी लेते काले रंग के कट्टों में 01 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर आरोपी ट्रक चालक शमशेरसिंग पिता अमरसिंग जाति मालवि शेख सिख उम्र

विज्ञापन
Advertisement
50 वर्ष निवासी ग्राम भागौर पोस्ट इकलाह तहसील खन्ना जिला लुधियाना पंजाब, ट्रक क्लिनर निर्मल पिता रामचंद जाति सिख उम्र 44 वर्ष निवासी भानरी पोस्ट ओजितपुर तहसील पटियाला जिला पटियाला पंजाब को मौके पर गिरफतार कर थाना जावद पर अपराध क्र0 243/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों एवं रिसीवर के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

उक्त कार्यवाही में सउनि शिवलाल कलमी, प्र.आर. प्रशान्त जयन्त, प्र.आर. विनोद फलसावदिया, प्र.आर. महेश तोमर, आर. देवीलाल डिगा, आर. वीरेन्द्रसिंह, आर. तेजसिंह, आर. बलराम

विज्ञापन
Advertisement
पाटीदार, आर. मुकेश प्रजापत का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post