ताजासमाचार

सरकार के खिलाफ नारेबाजी, नीमच पुलिस ने किया 150 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 11 नामजद, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal April 16, 2022, 9:54 pm Prasasanik

मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई घटना को लेकर प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में नीमच में शुक्रवार को जिला इंतेजामिया कमेटी के बैनर तले सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरते हुए नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान शासन के खिलाफ अशोभनीय नारेबाजी की और सीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

विज्ञापन
Advertisement

वही जिले में कलेक्टर के आदेश के तहत धारा 144 लागु की गई है जिसका उल्लंघन किए जाने को लेकर नीमच कैंट पुलिस ने 150 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। जिसमें से 11 लोगों को नामजद किया गया।

विज्ञापन
Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार केंट पुलिस ने गुलाम रसुल पिता उस्मान पठान मूलचंद मार्ग, यासीन पिता नारू खां मूलचंद मार्ग, सलीम उर्फ गुडलक पिता हबीब चूड़ी गली, जावद पिता इस्माइल दुर्रानी भोलाराम कम्पाउण्ड, सईद पिता मो. हुसैन अम्बेडकर कॉलोनी, वसीम पिता रियाजुद्दीन कमल चौक, राजा पिता गफ्फार निवासी हम्माल मोहल्ला चूड़ी गली, छोटू उर्फ इमरान पिता बाबू खां हम्माल मोहल्ला चूड़ी गइली, पूर्व पार्षद इकबाल हुसैन बड़ी मंडी, असलम कोरियर टीचर कॉलोनी, आसिफ मंसूरी जाटवाला सहित 11 लोगो को नामजद करते हुए 150 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। 

विज्ञापन
Advertisement

Related Post