ताजासमाचार

Big News - बाइक पर अवैध अफीम की तस्करी, सुचना पर कंजार्डा पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal March 25, 2022, 11:04 pm Crime

नीमच।  मनासा थाना क्षेत्र की कंजार्डा पुलिस ने बाइक पर अवैध अफीम की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से फ़िलहाल अवैध अफीम कहा से लाया और कहा देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार कंजार्डा चोकी प्रभारी उनि हर्षिता सांवरिया को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि भवानी भण्डी का मानसिह पिता करण सिह सोधिया राजपुत उम्र 48 साल निवासी टगर मोहल्ला भवानी मण्डी राजस्थान का मो.सा. आरजे 17 एसएफ 3357 से अवैध मादक पदार्थ अफीम गांव झोपड़िया तरफ से भवानी मंडी तरफ जाने वाला है। 

पुलिस टीम

विज्ञापन
Advertisement
द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये गांव झोपडीया के पास हनुमान मंदिर के सामने बाइक सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो आरोपी के पास 6 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम पाई गई। जिस पर आरोपी मानसिह पिता करण सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 48 साल निवासी टगर मोहल्ला भवानी मंडी राजस्थान को गिरफ्तार किया है। आरोप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फ़िलहाल आरोपी से पुलिस अवैध मादक पदार्थ कहा से लाया और कहा देने जा रहा था इस बारे में पूछताछ कर रही है। 

इस सराहनीय कार्य में उनि हर्षिता सांवरिया चोकी प्रभारी कंजार्डा,

विज्ञापन
Advertisement
एसएएफ प्रआर तरुण सिह, आरक्षक नवीन सिह हाडा, आरक्षक मुकेश मचार, आरक्षक अशोक चंद्रावत, सेनिक घनश्याम राठोड का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Post