ताजासमाचार

MP BIG NEWS - कार से 1 क्विंटल गांजा बरामद, तस्करी करते पुलिस ने किया 2 आरोपी को गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal March 23, 2022, 11:57 pm Crime

मध्यप्रदेश के मुरैना की नूराबाद पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। उनके कब्जे से पुलिस ने एक क्विंटल गांजा व एक कार जब्त की है। गांजा कार की डिग्गी के नीचे बनी एक स्पेशल डिग्गी में छिपाकर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने डिलीवरी से पहले ही पकड़ लिया।  

मुरैना थाना पुलिस को खबर मिली कि ग्वालियर से मुरैना की तरफ एक कार जाने वाली है, उसमें गांजा छिपाकर लाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत अमल करते हुए नूराबाद पुलिस ने टेकरी तिराहे पर नाकाबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद ग्वालियर की

विज्ञापन
Advertisement
तरफ से एक फियेट लीनिया कार क्रमांक-DL 7CAJ 1864 K2938 आती दिखी।

पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो कार में कुछ नहीं मिला। फिर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने कार की डिग्गी के नीचे बिछे कारपेट को उठाया तो डिग्गी के नीचे एक और डिग्गी मिली। जब उसमें टटोला तो पैकेट की शक्ल में गांजा पैक रखा था। उसके बाद पुलिस ने पैकेट निकालना शुरु किया। गांजे को जब तौला गया तो उसका वजन एक क्विंटल 200 ग्राम मिला। इस गांजे की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार सहित गांजा व दोनों

विज्ञापन
Advertisement
तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने कार में बैठे दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इस गांजे को उड़ीसा ले लाए थे। इसके बाद पुलिस अब उन दोनों गांजा तस्करों से इस बात की पूछताछ कर रही है कि वे इस गांजे का कहां देने जा रहे जा रहे थे।

Related Post