ताजासमाचार

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ का सिंगोली तहसील स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न, जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को किया कार्ड का वितरण

Pradesh Halchal March 6, 2022, 8:43 pm Samajik

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सिंगोली का एक दिवसीय तहसील स्तरीय सम्मेलन रविवार को रतनगढ़ के कांटियां बालाजी मंदिर परिसर पर आयोजित किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन की अध्यक्षता में कदवासा, धारडी, झांतला, सिंगोली, उमर, जाट, रतनगढ़, आलोरी गरवाडा आदि स्थानों के पत्रकार साथी उपस्थित हुए। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णुसिंह परिहार, संभागीय सचिव कपिलसिंह चौहान, नीमच तहसील अध्यक्ष युगल बैरागी, जिला महासचिव चैनसिंह सोलंकी, भाजपा जिला

विज्ञापन
Advertisement
महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभूभाई चारण, सिंगोली ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष बनवारी जोशी, भरत जाट का स्वागत कुमकुम तिलक पुष्पाहार पहनाकर तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी सहित सभी पत्रकारों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विष्णु परिहार, कपिल चौहान, युगल वैरागी, प्रदीप जैन, अशोक विक्रम सोनी, ओम प्रकाश मूंदड़ा, शंभू भाई चारण, भरत जाट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के सामने आने वाली परेशानियों एवं उनके निदान के बारे में मार्गदर्शन किया। एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों के सामने आने वाली समस्याओं के निदान हेतु सदैव तैयार

विज्ञापन
Advertisement
रहने की बात कही तथा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सशक्त करने के लिये विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की बात भी कही।

इस अवसर पर प्रदीप जैन को पांचवीं बार प्रदेश नेतृत्व के द्वारा नीमच जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर शाल, श्रीफल, साफा एवं पुष्पाहार से सम्मान किया गया। इसके साथ ही निर्वतमान न.प. अध्यक्ष व पत्रकार साथी ओमप्रकाश मूंदड़ा एवं श्रीमति मुंदडा को भी वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर शाल,श्रीफल एवं पुष्पाहार पहनाकर व केक काटकर बधाई दी गई।

सम्मेलन के दौरान प्रतीकात्मक रूप से क्षेत्र के 11 पत्रकारों को वर्ष 2022 के प्रेसकार्ड

विज्ञापन
Advertisement
(परिचय पत्र) का वितरण अतिथियों के हाथो एवं शेष पत्रकारों को तहसील अध्यक्ष कोठारी द्वारा कार्ड प्रदान किए गए। कार्यक्रम के पश्चात सभी के सामूहिक सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित हुए! कार्यक्रम का संचालन युवा पत्रकार निर्मल मूंदड़ा एवं आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी द्वारा किया गया।

Related Post