ताजासमाचार

पिकअप वाहन में हो रही थी गोवंश तस्करी, डिकेन पुलिस ने आरोपियों से गोवंश को करवाया मुक्त, आरोपी फरार, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal January 19, 2022, 1:11 pm Crime

नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिकेन चौकी पुलिस ने पिकअप वाहन से गोवंश को मुक्त करवाने में सफलता हासिल की ! वही गोवंश की तस्करी कर रहे आरोपी मोके से भागने में सफल हो गए! 

दरअसल डिकेन पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रतनगढ़ डिकेन मार्ग पर होते हुए एक पिकअप वाहन जा रहा है! जिसमें गोवंश ले जाया जा रहा है। सूचना पर डिकेन पुलिस द्वारा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। लेकिन आरोपी पुलिस को देख पिकअप छोड़ वहां से रफूचक्कर हो गया। हालांकि अच्छी बात यह रही की पुलिस ने

विज्ञापन
Advertisement
महाराष्ट्र की तरफ वध के लिए ले जा रहे 11 गोवंश (कैडो) को पिकअप से मुक्त करवा दिया। 

चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप जिसका गाड़ी नंबर एमपी 14 जीसी 2369 के अंदर 11 कैडो को वध हेतु महाराष्ट्र की तरफ ले जाया जा रहा था मुखबिर सूचना पर यह कार्रवाई की गई है! जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post