ताजासमाचार

हत्या के मामले में फरार 5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, मनासा पुलिस को मिली सफलता, पढिए पुरी खबर...

Pradesh Halchal January 15, 2022, 1:30 pm Prasasanik

नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या के मामले में फरार चल रहा 5 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में मनासा पुलिस को सफलता मिली।

थाना मनासा पुलिस को आज दिनांक 15.01.22 को हत्या के मामले में फरार दो ईनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को फरार आरोपियो स्थायी वारंटियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी के नैतृत्व में

विज्ञापन
Advertisement
हत्या के मामले मे फरार ईनामी 5000 रुपये के दो आरोपियो 1 शंकरनाथ पिता सज्जन नाथ जाति नाथ योगी उम्र 42 वर्ष नि देवरी खवासा थाना मनासा और श्याम नाथ पिता नंदानाथ जाति नाथ योगी उम्र 48 वर्ष नि कमालपुरा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 17.10.21 को ललिता पति भैरुनाथ जाति नाथयोगी नि पिपल्या रावजी थाना मनासा को उसके पति भैरुनाथ पिता श्यामनाथ जाति नाथयोगी ने चरित्र शंका को लेकर केरोसीन डालकर आग लगा दी थी। जिसमे उसकी दिनांक 11.11.21 को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। जिसमे उसके द्वारा दिये

विज्ञापन
Advertisement
गये मरणासन्न कथन में उक्त आरोपियो द्वारा भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर अपराध क्रमांक 445/21 धारा 307.302.34 भादवि का कामय किया जाकर अनुसंधान में लिया गया था।

सराहनीय योगदान - उक्त आरोपियों को पकड़ने में प्रआर विजय गुनेरा प्रआर आनंद निषाद प्रआर राजकुमार यादव, आर देवेन्द्र सिंह चौहान आर धर्मेन्द्र सोनगरा आर मनोहर भाटी . आर अनील धाकड सैनिक घनश्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Related Post