ताजासमाचार

नीमच जिले की इस सोसायटी में यूरिया खाद की हेराफेरी के आरोप, किसान पहुचे जनसुनवाई में शिकायत लेकर, पढ़िए पूरी खबर

Pradesh Halchal January 4, 2022, 7:58 pm Prasasanik

प्रदेश के मुखिया किसानो को समय पर खाद मिले इसके लिए प्रयास कर रहे है वही नीमच जिले के पिपलिया रावजी के किसान इन दिनों खाद में सरकारी हेराफेरी को लेकर परेशान हैं। जो खाद उन्होंने लिया ही नहीं वह भी उनके खाते में दर्शाया जा रहा है। यही नहीं प्रति खाद बेग पर अधिक दाम भी वसूल किये जा रहे हैं। इस समस्या को लेकर किसानों ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है। 

गौरतलब है कि इस समय फसलों को खाद देना आवश्यक हो रहा है। सरकारी दावों पर भरोसा करें तो किसानों के लिए सोसायटियों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध है।

विज्ञापन
Advertisement
लेकिन दूसरी तरफ किसानों को खाद कम मिल रहा है और सोसायटियों में उनके नाम के खाद की जमकर हेराफेरी हो रही है। किसानों का आरोप है कि यूरिया की सोसायटियों के माध्यम से कालाबाजारी हो रही है। एक आधार कार्ड पर किसान को 2 बेग यूरिया खाद दिया जाता है, लेकिन सोसायटी से खाद लेने के बाद किसान के मोबाइल में जो मेसेज आता है उसमें बेग की संख्या 5-10 बेग दर्शाई जा रही है। इस तरह किसानों के नाम पर अधिक खाद दर्ज कर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। 

इतना ही नहीं यूरिया के एक बैग की

विज्ञापन
Advertisement
सरकारी कीमत 266 रुपये 50 पैसे है लेकिन सोसायटियों पर उनसे 270 रुपये वसूल किये जा रहे हैं। किसानों ने सहकारी समिति पिपलिया रावजी में हो रही ऐसी मनमानी की शिकायत जनसुनवाई में प्रशासन से की है। शिकायत में बताया गया कि यदि किसान सोसायटी के कर्मचारियों को इस संबंध में शिकायत करते हैं तो उनके साथ अभद्रता की जाती है। किसानो की शिकायत पर दिनेश मंडलोई कृषि अधिकारी ने जांच की बात कही है। 

Related Post