ताजासमाचार

अवैध निर्माण और अवैध तरीको से पेडो की कटाई, नपा जिम्मेदारो की मिलीभगत, नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग की तस्वीरें, पढिए पुरी खबर....

Pradesh Halchal January 1, 2022, 12:52 pm Prasasanik

एक तरफ तो जिला कलेक्टर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के प्रयासों से लाखों रुपए लगा कर ग्रीन बेल्ट को हरा भरा करते हुए वृक्षारोपण किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अवैध निर्माण में अड़चन बनने वाले हरे वृक्षों को धन्ना सेठों द्वारा कटाई की जा रही है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे हैं।

मामला जावद तहसील के सरवानिया महाराज नगर परिषद का है। जहां पर दरवाजे के समीप स्थित नीमच सिंगोली मुख्य मार्ग पर बिना अनुमति अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है और इस अवैध निर्माण पर नगर पालिका सरवानिया महाराज के जिम्मेदार मेहरबान दिखाई दे रहे हैं।

विज्ञापन
Advertisement
महज एक नोटिस तक उनकी जवाबदारी सीमित दिखाई दे रहे हैं। और अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। यही नहीं अपने अवैध निर्माण में अड़चन बनने वाले मुख्य मार्ग पर लगे बबूल नीम सहित लगभग 7 वृक्षों की कटाई भी दिनदहाड़े कर दी गई लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।

वहीं दूसरी तरफ बात करें तो सरवानिया महाराज नगर परिषद के जिम्मेदारों की तो गरीब लोगों के निर्माण कार्यों में अगर अनुमति लेने जाए तो उन्हें परेशान किया जाता और निर्माण कार्य करें तो वहां पर नगरपालिका के जिम्मेदार पुलिस को भेजकर

विज्ञापन
Advertisement
निर्माण कार्य को रुकवाने का काम करते हैं लेकिन आखिर धन्ना सेठों के यहां निर्माण कार्यों में नगरपालिका अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर खामोश क्यों दिखाई दे रही है। कहीं अवैध निर्माण कार्य में मिलीभगत से सेटिंग का खेल तो नहीं चल रहा। जिसके चलते जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे हैं।

खैर नगरपालिका सरवानिया महाराज प्रशासक एसडीएम राजेंद्र सिंह ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। देखना यह होगा कि क्या नगरपालिका के जिम्मेदार अब संज्ञान लेगे या फिर ऐसे ही मेहरबान दिखाई देंगे।

यह है जिम्मेदारों का कहना

निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है

विज्ञापन
Advertisement
पहले नोटिस दिया था और पेडो की कटाई अगर हुई है तो मैं सोमवार को फिर नोटिस देकर कार्यवाही करवाता हूं - कैलाश शर्मा सीएमओ सरवानिया महाराज।

बिना अनुमति निर्माण और पेड़ों की कटाई का मामला है तो मैं आज मामले को संज्ञान लेता हूं और संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - राजेंद्र सिंह एसडीएम जावद।

Related Post