ताजासमाचार

चिकित्सा के नाम पर फर्जीवाड़े पर मेहरबान सीएमएचओ व बीएमओ साहब, मोरवन में फर्जी लैब व अस्पताल के नाम पर लूट, पढिए जिम्मेदारों की पोल खोलती खबर...

Pradesh Halchal December 7, 2021, 2:13 pm Prasasanik

नीमच जिले के जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले मोरवन ग्राम में चलने वाली फर्जी पैथोलॉजी लैब और फर्जी शुभमन अस्पताल पर इन दिनों चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ से लगाकर जावद बीएमओ साहब खासे मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। और उनकी मेहरबानी के चलते आम जनता के साथ बिना रजिस्ट्रेशन पैथोलॉजी और अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। साथ ही मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही हैं।

जहां चिकित्सा विभाग के जिम्मेदारों को इस फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाने का दायित्व दिया जाता है। वही डाटर साहब की खास पहचान होने के चलते जावद बीएमओ से लगाकर सीएमएचओ साहब

विज्ञापन
Advertisement
इस फर्जी लैब पर ओर शुभमन अस्पताल पर मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। और लोगों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ करते हुए बिना रजिस्ट्रेशन फर्जी लेब और अस्पताल चलाया जा रहा है। चिकित्सा के नाम पर हो रहे इस फर्जीवाड़े को देख कर भी जिम्मेदार खामोश दिखाई दे रहे हैं। जो उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे ?

आम लोगों से चर्चा के दौरान अपनी पीड़ा बताई की कोरोना काल में भी मोरवन में जो हालात बिगड़े थे वो इसी फर्जी अस्पताल की लापरवाही के चलते सामने आए। जहां कोरोना को टाइफाईड का नाम देकर मरीजों को गुमराह

विज्ञापन
Advertisement
किया गया और मोटी रकम वसूली गई। वहीं बाद में गंभीर हालत होने पर उन्हें नीमच रेफर किया गया। जहां कई लोगों ने अपनी जान गवाई। गरीब लोगों के साथ जांच के नाम पर वसूली की गई और ऐसी जांच रिपोर्ट उनके हाथ में पकड़ाई जाती है जिसके ऊपर न तो पैथोलॉजी लैब का नाम है ना डॉक्टर के हस्ताक्षर।

ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि आम गरीब लोगों से मोटी रकम वसूलने का काम मोरवन के जावद मार्ग पर स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फर्जी शुभमन हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

खैर देखना यह

विज्ञापन
Advertisement
होगा कि क्या अब जिला कलेक्टर मामले को संज्ञान में लेंगे और इस फर्जी लैब ओर अस्पताल पर कार्रवाई करते हुए सील किया जाएगा। या फिर यह डॉटर साहब अपनी पहुंच के चलते ऐसे ही रागा जी और चुज्जा की मेहरबानी से आम लोगों कि जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।

Related Post