नीमच जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम विशन्या में शमशान परिसर की भूमि पर अवैध रूप से गुमटियां रखते हुए अतिक्रमानताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच के साथ में ग्रामीण आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और एसडीएम संजीव साहू को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की गई। एसडीएम ने शिकायत पर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ग्राम विशन्या के सरपंच रामसिंह बोराणा ने बताया कि ग्राम विशन्या में शमशान परिसर में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। इस संबंध में 10 माह पूर्व तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए तहसील न्यायालय द्वारा अतिक्रमानताओं को दो बार नोटिस भी जारी किए गए। वही एक दल का गठन भी किया गया लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। वहीं सरपंच के आरोप है कि क्षेत्रीय विधायक ने भी अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा। इसके बाद भी आज दिनांक तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उक्त भूमि पर ग्राम विशन्या में शमशान परिसर की बाउंड्री वॉल बनाकर ग्राम पंचायत द्वारा आदर्श शमशान का निर्माण किया जाना है, जिसमें अतिक्रमण के चलते काफी समस्या आ रही है।
ग्राम पंचायत सरपंच के साथ ग्रामीणों ने एसडीएम संजीव साहू को शिकायती आवेदन सौंपते हुए जल्द से जल्द शमशान परिसर की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की मांग की।